रेल डिब्बे पर लिखी जानकारी जैसे – रेल डिब्बों पर अंकित चिन्हों और नंबरों का विशेष अर्थ होता है, इन्ही से डिब्बे/कोच के प्रकार, निर्माण वर्ष, श्रेणी, और विशिष्ट सुविधाओं की पहचान की जा सकती है।
डिब्बे के नंबर / कोच इंडेक्स
प्रत्येक कोच पर ऊपर की साइड एक यूनिक 5 अंकों का नंबर लिखा रहता है। रेलवे के नए कोच पर 6 अंकों का नंबर भी होता है।

इसका पहला अंक डिब्बे का निर्माण वर्ष बताता है (जैसे 1=2001, 2=2002 आदि)।
उदाहरण के लिए , अगर डिब्बे का नंबर 03230 है , तो .. 03 दर्शाता है की कोच का निर्माण 2003 में हुआ।
साथ ही बाकी के 3 या 4 अंक यह दर्शाते है की कोच/डिब्बा AC है या स्लीपर, यह संख्या डिब्बे का प्रकार बताती है। इसमें संख्या 230 डिब्बे को स्लीपर कोच इंगित कर रही है।
पीछे की 3 या 4 अंक की संख्या से डिब्बे की पहचान –
एसी कोच (AC) – 1 से 200
स्लीपर कोच – 201 से 400
सामान्य कोच (General) – 401 से 600
चेयर कार – 601 से 700
सीटिंग और सामान कोच, अक्सर विकलांग या अस्वस्थ यात्रियों के लिए – 701 से 800
पैंट्री/जनरेटर/मेल/गार्ड कोच – 800 और इससे ऊपर की संख्या।
रेल डिब्बे का श्रेणी कोड की जानकारी

S1, S2 … → स्लीपर क्लास
B1, B2 … → AC 3-टियर
A1, A2 … → AC 2-टियर
H-1, H-2… → प्रथम श्रेणी एसी कोच
HA-1 → मिश्रित 1AC/2AC कोच
GS → जनरल सीटिंग
G → गरीब रथ एसी 3-टियर कोच
SLR → गार्ड + लगेज कोच
CC, C-1 → चेयर कार कोच
EC → एक्जीक्यूटिव चेयर कार
रेल डिब्बे के ज़ोन और वर्कशॉप मार्किंग
जैसे NR (Northern Railway), WR (Western Railway), SER (South Eastern Railway)।
नीचे या साइड में लिखा रहता है कि कोच किस वर्कशॉप (ICF चेन्नई, RCF कपूरथला, MCF रायबरेली) में बना है।
रेल डिब्बे पर रंगीन पट्टियाँ और चिन्ह

पीली या सफेद पट्टी → अनारक्षित सामान्य (जनरल) डिब्बा।
चौड़ी पीली पट्टी/लाल पट्टी → विकलांग या बीमार यात्रियों के लिए आरक्षित डिब्बा।
हरी पट्टी → महिला विशेष डिब्बा।
लाल पट्टी (मुंबई लोकल आदि) → प्रथम श्रेणी डिब्बा।
कोच पर “X” पीला चिन्ह → सबसे अंतिम डिब्बा, सुरक्षा का संकेत।
अन्य रंग →
- नीला: ICF कोच की सामान्य पहचान
- लाल: एसी रेल कोच, राजधानी, शताब्दी आदि
- हरा: गरीब रथ
- ग्रे + पट्टी: आधुनिक/स्पेशल कोच।
अन्य महत्वपूर्ण चिन्ह
- “CBC” लिखी पट्टी: सेंटर बफर कप्लर, साइड बफर नहीं
- येलो वर्टिकल स्ट्रिप: CBC कप्लर वाले कोच.
- “SLR”: ब्रेक और लगेज कोच (गार्ड के लिए)
- “GS”: सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच।
- “DSLR”: विकलांग द्वितीय श्रेणी कोच।
रेल डिब्बे पर लिखे संक्षिप्त कोड (Abbreviations)
- W: वेस्टिब्यूल
- L: लगेज
- R: गार्ड
- FC/ F: फर्स्ट क्लास।
ट्रेन नाम / नंबर
कई बार उस कोच का ट्रेन नंबर व नाम पेंट से लिखा जाता है।
डिब्बे की क्षमता (Capacity)
जैसे 72 BERTHS, 90 SEATS आदि।
मतलब उस डिब्बे में कितने यात्री बैठ/सो सकते हैं।
डिब्बे का वजन और टन भार
Tare Weight (खाली वजन): कोच का अपना वजन।
Carrying Capacity (ले जाने की क्षमता)।
रेल डिब्बे पर लिखे सुरक्षा चिन्ह (Safety Marks)
आपातकालीन खिड़की (Emergency Window)
अग्निशामक यंत्र की जगह (Fire Extinguisher)
ब्रेक वैल्व और हैंड ब्रेक की पोजीशन
डिब्बे का रखरखाव/रिपेयर कोड
POH due (Periodic Overhaul) की तारीख और वर्कशॉप का नाम।
कोच का निरीक्षण (IOH/Midlife Rehab) कब होना है।
रेल डिब्बे पर लिखी जानकारी जैसे – चिन्ह और नंबर यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों की सुविधा के लिए बनाये जाते हैं ताकि तेज़ी से डिब्बे की पहचान और उपयोग हो सके।